England pacer Jofra Archer hit out at critics who question his commitment towards the country, saying he has always wanted to play all formats. Archer missed the final Test of the series against England due to an elbow injury, which led to former captain Michael Vaughan saying If Jofra doesn’t love Test cricket, England need to find out why. Archer slammed such notions, saying he found it annoying.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने आलोचकों पर पलटवार किया है जिसमें पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी शामिल है। जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि वह खेलना चाहते हैं और सफेद और लाल गेंद फॉर्मेट में कामयाबी हासिल करना चाहती हैं। जोफ्रा आर्चर का कमेंट तब आया है जब माइकल वॉन ने द टेलीग्राफ में एक कॉलम लिखा था जहां पर उन्होंने सवाल किया था कि किस तरह से इंग्लैंड जोफ्रा आर्चर के टैलेंट को अनलॉक कर सकता है।
#Englandpacer #JofraArcher #MichaelVaughan